The raids of the Mumbai Narcotics Control Bureau, or NCB, are continuing in the drug case. The NCB has raided many places in Mumbai today or Thursday. The NCB has detained a foreign national from a five-star hotel in Mumbai. As soon as the person was arrested, he swallowed a powder-like substance suspected to contain cocaine.
ड्रग केस में मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की छापेमार कार्रवाई लगातार जारी है. एनसीबी ने आज यानी गुरुवार को मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की है. एनसीबी ने मुंबई के एक पांच सितारा होटल से एक विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया है. जैसे ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, उसने एक पाउडर जैसे पदार्थ को निगल लिया, जिसमें कोकीन होने का संदेह है.
#NCRRaid #MumbaiDrugCase #MumbaiNews